फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की रात एक युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इधर बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझा- बुझाकर जाम खुलवाया है।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द निवासी सुभाष (45) पुत्र रघुवीर सिंह क्षेत्र की ही एक दुकान पर मंगलवार की रात तम्बाकू लेने गया था। मृतक के भाई विवेक का आरोप है कि वहां पंकज राजपूत व दीपक पुत्रगण मंगल सिंह, दयाराम, राजू व जितेन्द्र पुत्रगण तिलक सिंह ने उसके भाई सुभाष के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से जमीन पर गिरा लिया और फिर पत्थर मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
चीख-पुकार सुन सुभाष की पत्नी, भाई व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
इधर पुलिस ने मृतक के भाई विवेक की तहरीर पर नामजद लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साये परिजनों ने हाइवे पर एसपी सिटी कार्यालय के सामने जाम लगा दिया।
सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार व सीओ सिटी हरीमोहन सिंह आदि मौके पर पहुंचे। जिन्होंने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। अधिकारियों ने परिजनों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।