कानपुर। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो पक्ष आमने सामने भिड़ (Conflict) गये थे और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के दो लोगों को जेल भेज दिया था। इसके बाद रविवार को जेल भेजे गये पक्ष का एक युवक जब घर के बाहर बैठा था तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। लाठी डंडों और लोहे की राड से युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई और बचाव कर रही महिलाओं को भी चोटें आईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
एसीपी कर्नलगंज मो0 अजमल ने बताया कि ईदगाह में 21 फरवरी को दो पक्षों में विवाद हो गया था और मारपीट भी हुई थी। एक पक्ष श्रीवास्तव है तो दूसरा पक्ष कोरी है। पुलिस ने उस दौरान कार्यवाही करते हुए श्रीवास्तव पक्ष से जीतेन्द्र और उसके बेटे विजय श्रीवास्तव को जेल भेज दिया था।
रविवार को जीतेन्द्र श्रीवास्तव का 30 वर्षीय छोटा भाई संजीव प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ गोलू घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष से फिर से कहासुनी हो गई और दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में हुए झगड़े के दौरान गोलू की पीट पीटकर हत्या कर दी गई और इस दौरान कुछ महिलाओं को भी चोटें आईं हैं।
पीड़ित परिवार की ओर से पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिनमें चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक गोलू की भाभी ने बताया कि दयाराम, अशोक, अभिषेक, दुर्गा, माला, दीपा, राजकुमारी, सोनी के साथ दो अन्य महिलाओं ने हमला किया है। इन सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।