निगोहां। निगोहां कस्बे में घर से निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवारीजनों ने इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल सका। इसके बाद छोटे भाई ने निगोहां थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
निगोहां कस्बा के निवासी जियाउल हक ने बताया कि उनका बड़ा भाई इनामुल हक (37) बीती 31 जनवरी को घर से कस्बे के किये निकला था जो कि ग्राम पंचायती चुवान में बीडीसी भावी प्रत्याशी थे, जिसके लिए अक्सर क्षेत्र में जाया करता था, वह लापता हो गया। इधर-उधर काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कुछ पता नही चल सका। उनके भाई की कुछ मानसिक हालात ठीक नही है।
शराब माफिया ने किया पुलिस पर हमला, खून से लथपथ मिले दारोगा, सिपाही की हत्या
एसआई प्रेम शंकर पांडेय ने बताया कि दी गई तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लिया गया है, उसकी तलाश की जा रही है।