Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या

murder

murder

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना लौटूबीर मंदिर के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या (murder) कर दी गई। युवक का रक्तरंजित शव देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पूछताछ और शिनाख्त आदि के कार्यवाही के बाद बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लंका मदरवां निवासी श्रवण राजभर (21) पेशे से मजदूरी का काम करता था।

मंगलवार की रात आठ बजे वह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। लौटूबीर मंदिर के पास शराब पार्टी के दौरान श्रवण की गला रेत कर हत्या कर दी गई। देर रात घटना की जानकारी श्रवण के परिजनों को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे।

मृतक के बहनोई अजित ने पुलिस को बताया कि श्रवण को पार्टी के बहाने उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गये। इसके बाद शराब पिलाकर दोस्तों ने ही मार डाला। पूछताछ में सामने आया कि श्रवण 11 महीने पहले छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इस मामले में पुलिस ने श्रवण के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद मृतक के पिता मुनाऊ, मां तारा देवी तथा चार बहनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने छेड़खानी की पुरानी रंजिश में उसकी हत्या की आशंका जताई है।

एसीपी भेलूपुर के अनुसार पूरे मामले की छानबीन के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और मलदहिया के पास के ही गांव के एक युवक से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version