शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार सुबह रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पिता और दादी की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी। हत्या में युवक की मां और पत्नी भी शामिल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि तिलहर क्षेत्र के मरक्का गांव निवासी श्याम पाल ने करीब चार माह पूर्व 14 लाख रुपये में कुछ जमीन बेच कर लोन अदा कर दिया था। बचे रुपये उनकी पत्नी सदावती और इकलौता पुत्र मोहित मांग रहा था। इस कारण अक्सर घर में विवाद होता था। गुरुवार सुबह इसी बात को लेकर विवाद हुआ। मोहित ने अपनी मां सदावती और पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता श्याम पाल (50) और दादी भाग्यमती (70) की हत्या (Murder) कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परीजनों ने बताया कि करीब 15-20 दिन पहले ही मोहित की शादी हुई थी। मोहित और उसकी मां श्याम पाल से रुपये मांगे। न देने पर श्याम पाल और भाग्यमती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। परीजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है। मुकदमा पंजिकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।