प्रयागराज। झूंसी थाना क्षेत्र के नीवी भतकार गांव में एक युवक की ईंट व पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी गई। मारपीट के दौरान एक महिला भी घायल हुई है। हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध का प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
झूंसी के नीवी भतकार कालोनी निवासी शिवकुमार (28) पुत्र फुल्लन का सोमवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे पड़ोसियों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान मामले ने तूल पकड़ा तो शिवकुमार की पड़ोसी कल्लू और प्रदूमन ने राड एवं पत्थर से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या मामले में कल्ला व प्रदूम्मन को मंगलवार भोर में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस कहना है कि मामला अवैध सम्बन्ध से जुड़ा है। जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि मृतक शिव कुमार का मोहल्ले के ही एक महिला के घर आना जाना था। इस दौरान दोनों में संबंध की बात भी सामने आयी है। सोमवार की देर रात को शिवकुमार उस महिला के घर पहुंचा तो महिला के परिवार के कल्लू व प्रदूम्मन ने एक लोहे के रॉड एवं पत्थर से वार करके हत्या कर दी और इस दौरान महिला भी घायल हुई है।
महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया जाएगा।