बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर (Shot) घायल कर दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जल्द ही हत्या का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
जश्नवारा सरैया निवासी विजेन्द्र यादव को अज्ञात बदमाशों ने देवा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के नुमाइश मैदान में गोली मारकर घायल कर दिया।
वारदात की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये सीएचसी देवा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी अनुराग वत्स समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने विजेंद्र नाम के शख्स को मारी है। सीएचसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के खुलासे के लिये स्वॉट और थाना देवा की टीम को लगाया गया है, पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेगी।