प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के पूरे भट्टाचार्य बीजूमऊ निवासी शैलेंद्र ओझा (25) को रंजिश में गांव के रामलाल तिवारी ने अपने बेटे के साथ मिलकर शुक्रवार की शाम को गांव पास लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लालगंज सीएचसी भेजवाया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपित रामलाल व उसके बेटे को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लालगंज कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि घायल युवक को रेफर किया गया है। आरोपितों को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।