लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में प्रॉपटी के लेनदेन को लेकर एक युवक को गोली (Shot) मार दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।
काकोरी के चौधरी मोहल्ले में रहने वाला रामजीवन मनरेगा में ठेकेदारी करता था है। शनिवार को बदमाशों ने रामजीवन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए। इधर गोली चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सर्किल थाने की फोर्स पहुंची प्राथमिक जांच में पता चला है कि रामजीवन लोधी और शमशेर यादव में पिछले दस सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजीशन के चलते उसने रामजीवन की हत्या करायी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।









