Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत जोड़ो यात्रा में युवक ने खुद को लगाई आग, राहुल गांधी के लिए कही ये बात

Bharat Jodo Yatra

Youth tried to commit suicide in Bharat Jodo Yatra

कोटा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra) का राजस्थान में आज चौथा दिन है जहां यात्रा सुबह करीब 6 बजे कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा में आज लंच ब्रेक नहीं रखा गया है और यात्रा सुबह 11.30 बजे खत्म हो जाएगी। इसी बीच कोटा में चलने के दौरान यात्रा में अचानक भगदड़ मच गई जहां एक बीजेपी समर्थक युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी के बाद युवक पर उन्होंने अपनी वर्दी डालकर आग बुझा दी। बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस की नीतियों को लेकर नाराज चल रहा था।

युवक ने गांधी परिवार के खिलाफ की नारेबाजी

मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा के कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर के पास पहुंचने पर राजीव गांधी नगर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाने वाले थे इसी दौरान मंच के नजदीक एक युवक ने अपने कपड़ों में आग लगा ली। वहीं युवक ने आत्मदाह के प्रयास के बाद कहा कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं और इनका परिवार हिंदू का विरोधी है।

Mainpuri By-Election: डिंपल यादव को 43 हजार की बड़ी बढ़त, रामपुर में बीजेपी और सपा में छिड़ी जंग

हालांकि घटना के बाद राहुल मंच की तरफ नहीं जा सके। वहीं पुलिस ने तुरंत आग को बुझाया और युवक को हिरासत में लेकर एंबुलेंस से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। युवक ने तीन जोड़ी कपड़े पहन रखे थे। बताया जा रहा है कि युवक बीजेपी समर्थक था।

कोचिंग स्टूडेंट्स से मिले राहुल

इस बीच यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कोटा में कोचिंग जा रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप ही देश का भविष्य हो…लव यू। वहीं कोटा में राजीव गांधी की स्टैच्यू के पास एक युवक ने सुसाइड का भी प्रयास किया हालांकि, लोगों ने उसे समय रहते बचा लिया।

Exit mobile version