फतेहपुर। जिले में मंगलवार को एक गांव के जंगल में युवक का शव (body) पुलिस ने बरामद किया है। मृतक को घर से एक तिलक समारोह के बहाने ले जाकर हत्या किये जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच शुरू की है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव निवासी रमाकांत(20) पुत्र अशरफी लाल को गांव के कुछ लोग रूरा गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बुलाकर दो दिन पहले ले गये थे। जब युवक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आज रुरा गांव के जंगल में युवक का शव (body) ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को युवक की हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि युवक के गर्दन और कान पर चोट के निशान बने हुए जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या करते उसके शव को फेंक दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरु कर दी है।