Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए बिना युजवेंद्र चहल बने मैन ऑफ द मैच

Canberra T20 match

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

टीम इंडिया ने केएल राहुल (51) और रविंद्र जडेजा (नॉटआउट 44) की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आरोन फिंच (35) और डार्सी शॉर्ट (34) की पारियों के बावजूद 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। इसी बीच, रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के चलते युजवेंद्र चहल इस मैच में बतौर कंकशन सब्स्टिट्यूट मैदान पर उतरे और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम की।

सीएम योगी कोविड टेस्ट सेन्टर लोकेटर एप का पांच दिसंबर को करेंगे लोकार्पण

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल की। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चहल इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कंकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया हो। जडेजा को बल्लेबाजी करने के दौरान एक गेंद उनके सिर पर लग गई थी और उसके बाद फील्डिंग के समय पर वह हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते नजर आए, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Exit mobile version