Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंगेतर धनश्री वर्मा के बर्थडे पर युजवेंद्र चहल ने किया ऐसे विश

Dhanashree Chahal

युजवेंद्र चहल मंगेतर

नई दिल्ली| टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। 27 सितम्बर 1996 को यूएई में जन्मीं धनश्री के जन्मदिन पर चहल ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर की है। इसमें वो अपने दिल की बात अपने फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं।

हालांकि चहल इस खास मौके पर उनके साथ नहीं हैं क्योंकि वो इस समय यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में बिजी हैं। चहल विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स टीम का हिस्सा हैं। चहल ने टीम को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मैच दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

फिल्म सिटी को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, अपर मुख्य सचिव गृह जमीन का निरीक्षण किया

चहल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे लव…भगवान करे तुम्हारे लिए यह खास दिन प्यार और खुशियों से भरा रहे। इसको खूब इंजॉय करो…मैं हमेशा कहता हूं कि जिससे तुम खुश होती हो वही चीज मुझे भी खुशी देती है। आई लव यू… ‘ चहल ने इस पोस्ट के साथ केक और लव इमोजी भी शेयर किया है।

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 8 अगस्त को अपनी सगाई की घोषणा कर फैन्स को चौंका दिया था। किसी को आइडिया भी नहीं था कि दोनों ऐसा कुछ करने वाले हैं। चहल ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की थी। इसी तरह धनश्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस फंक्शन की फोटो शेयर कर अपने फैन्स को बताकर इस बात की सूचना दी थी।

Exit mobile version