उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति पर अमल करते हुये अन्य राज्यों के वाहनो को प्रदेश में दर्ज कराने के मामले में मऊ,औरैया और वाराणसी के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआटीओ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अन्य प्रदेशाें के वाहनो को प्रदेश में गलत तरीके से दर्ज कराने के मामले में सीबीआई जांच में पाये गये तथ्यों की विस्तृत जांच के लिये तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में वाराणसी के एआरटीओ (प्रशासनिक) अरूण कुमार राय,औरैया के धनवीर यादव और मऊ के अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
बॉडी से बैड कोलेस्ट्रॉल को आउट करने के लिए खानपान में करें ये जरूरी बदलाव
उन्होने बताया कि एक अन्य मामले में झांसी में सरकारी वाहनों के लिये जारी होने वाली बीजी नम्बर की सीरीज को प्राइवेट नम्बर के रूप में जारी करने के लिये मुख्यालय में एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ल और झांसी में एआरटीओ प्रशासनिक सत्येन्द्र कुमार के विरूद्ध अनुशासात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।