लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ा रूख अपनाया है। गुरुवार को प्रयागराज के निलम्बित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित और महोबा के निलम्बित पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार की सम्पत्तियों की जांच कराए जाने के निर्देश दिए है। इसकी जांच विजलेंस के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
चुनाव के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ की तरह सुशांत मामले का इस्तेमाल कर रही है बीजेपी-अधीर रंजन चौधरी
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नें यह भी निर्देश दिये हैं कि निलम्बित अधिकारियों द्वारा की गयी अनियमितताओं में संलिप्त पुलिस कर्मियों की पृथक से जांच कर उन्हें शीघ्र दण्डित कराया जाय।
जीरो टालरेंस नीति पर चल रही योगी सरकार का यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बारे में लगातार कहते आ रहे हैं कि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ यह सरकार किसी को भी नहीं बख्शेगी चाहे कोई कितना भी बड़ा हो।