नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा कंगना रनौत को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कंगना और राउत खुलकर एक दूसरे के खिलाफ सामने आ गए हैं। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302542975721848839
कंगना रनौत ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी कर कहा, ”संजय राउत जी, आपने मुझे ‘अपशब्द’ कहा। आप एक सरकारी मुलाजिम है, आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों का रेप हो रहा है, उनका शोषण किया जा रहा है। उनके कार्य स्थल पर उन्हें गालियां दी जा रही हैं, उनका अपमान किया जा रहा है। आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका कारण है वो मानसिकता जिसका प्रदर्शन आपने पूरे देश के सामने किया है। वो मानसिका इसकी जिम्मेदार है। इस देश की बेटी आपको माफ नहीं करेगी संजय जी।”
बिहारी फर्स्ट के नारे का मांझी ने दिया जवाब, नए नारे के साथ लगाया पोस्टर
कंगना ने आगे कहा, ”जब आमिर खान ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब उन्हें किसी ने ‘अपशब्द’ नहीं कहे, या जब नसीरुद्दीन शाह ने कहा तब किसी ने उनको ‘अपशब्द’ नहीं कहे। जिस मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यू में देख लीजिए, वो पालघर लिंचिंग में कुछ नहीं करते हैं, खड़े रहते हैं। सुशांत के पिता की एफआईआर नहीं लेते हैं। तो इस प्रशासन के चलते मैं उनकी निंदा करती हूं, तो ये मेरी अभियव्यक्ति की आजादी है। संजय जी मैं आपकी निंदा करती हूं। आप महाराष्ट्र नहीं हैं।”
उद्धव ठाकरे को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से मातोश्री आया फोन
कंगना ने कहा, ”आप लोग कह रहे हैं कि वो मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मैं 9 सितंबर को आ रही हूं। देश की गरिमा और अस्मिता के लिए हम भी बाकियों की तरह अपनी जान देने को तैयार हैं। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिंद। जय महाराष्ट्र।”
अभिनेत्री ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था, “2008 में मूवी माफिया ने मुझे ‘पागल’ घोषित किया था। 2016 में मुझे ‘विच’ और ‘स्टॉकर’ कहा गया था। अब 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे खुलेआम अपमानजनक टाइटल दिया है, क्योंकि मैंने कहा कि एक हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस कर रही हूं, असहिष्णुता बहस के योद्धा कहां हैं?”
मुंबई और सीएसके की टक्कर से होगा IPL 2020 का आगाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना की थी। इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन किए और उनके पुतले और पोस्टर जलाए। संजय राउत ने कंगना रनौत को लेकर विवादित बयान दिया।