नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक भारतीय खिलाड़ी समेत कम से कम दस सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
सीएसके के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई के उनके होटल में कोरोना वायरस की जांच की गई थी। इसके बाद टीम के 10 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले टीम की पृथकवास अवधि बढ़ने पर मजबूर होना पड़ा।
तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोरोना पॉजिटिव
लीग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव जांच के नतीजे टीम के यहां पहुंचने के पहले, तीसरे और छठे दिन आये। आईपीएल का आगामी सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा। पीटीआई को बताया कि हाल ही में भारत के लिए लिए खेलने वाला दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं।’
टीम की पृथकवास अवधि एक सितंबर तक बढ़ाया गया
उन्होंने कहा कि जहां तक हमें पता चला हैं, सीएसके प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम दो सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में है। सीएसके ने इस घटना के बाद टीम की पृथकवास अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया।
बीसीसीआई की एसओपी के अनुसार, कोरोना जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त सात दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा। इस अवधि के बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी।