नोएडा। अजनारा ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी (Ajnara Grand Housing Society) में एक 11 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में 16वीं मंजिल (16th floor) से गिरकर मौत (girl dies) हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया।
10वीं मंजिल से गिरकर साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत
ये घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 की है। पुलिस के मुताबिक अजनारा ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में रवि शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। रवि शर्मा की एक 11 साल की बेटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि देर रात लड़की 16वीं मंजिल से नीचे गिर गई है। हादसे की जानकारी से सोसाइटी में हड़कंप मच गया।
मशहूर एक्ट्रेस की 22वीं मंजिल से गिरकर मौत, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर
घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बच्ची की मौत किन हालात में हुई है?