देहारादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। रेस्क्यू अभी भी जारी है और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई (Car fell) में जा गिरी। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, जानने का प्रयास है कि अगर और भी लोग फंसे हैं या नहीं। इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
Uttarakhand | A vehicle carrying 12-13 people fell into a deep gorge about 500-700 meters from the road at village Palla Jakhol on Dumak road in Chamoli. Rescue work in progress. Another team of SDRF also sent from Post Pandukeshwar: SDRF spokesman
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2022
अब किस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ, क्या ड्राइवर के स्तर पर कोई लापरवाही थी या नहीं, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अभी जोर सिर्फ घायलों के उपचार और रेस्क्यू ऑपरेशन पर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया गया है। उनकी तरफ से जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात भी कर ली गई है। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने पर जोर रहे।
राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
कुछ दिन पहले जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। एक निजी कैब (टाटा सूमो) सड़क से फिसल गई और तातापानी मारवाह इलाके के पास अलसयार रोड पर खाई में गिर गई थी। अधिकारी के मुताबिक घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।