काबुल । अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में सेना की कार्रवाई में कम से कम 13 तालिबान आतंकवादियों को ढेर कर दिया है, जबकि 10 अन्य घायल हो गये हैं। यह जानकारी अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दी है।
बसंत पंचमी: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने होलिका दहन के लिए रखी होली
मंत्रालय के मुताबिक नावा जिले में अभियान के दौरान काफी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है। तालिबान समूह ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस बीच अफगानी सेना ने बघलान प्रांत में सोमवार की देर रात एक तालिबान जेल का भंडाफोड़ कर 25 सैनिकों और 17 नागरिकों को मुक्त करा लिया है।