जम्मू। जम्मू-कश्मीर में ओमिक्रान के खतरे के बीच एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (एसएमवीडीयू) में पिछले तीन दिनों से 14 छात्र कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
पिछले तीन दिनों से संक्रमित के मामले सामने आने से फिलहाल यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी डीसी रियासी ने ट्वीट कर दी है।
वहीं यूनिवर्सिटी के अंदर स्थित हॉस्टल में विद्यार्थी अभी भी मौजूद हैं। हॉस्टल परिसर में मौजूद सभी छात्रों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है।