वाराणसी। यूपी के वाराणसी में शनिवार को 149 संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 7592 हो गई है ।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 149 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा मंदिर का नक्शा, जल्द शुरू होगा निर्माण
इन साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7592 हो गई है। अभी तक इनमें से 6,037 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1,422 का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि एक और संक्रमित की मृत्यु के साथ ही जिले में अब तक संक्रमित लोगों के मरने वालों संख्या 133 हो गई है। नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने का काम जारी है।