कानपुर। नवाबगंज थाना पुलिस ने बुधवार को 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मैनावती मार्ग से गिरफ्तार (Arrested) किया। एक साल से पुलिस उसकी तलाश में थी।
गिरफ्तार आरोपित बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी सौरभ है। वह नवाबगंज थाने का टॉपटेन अपराधी है। उसके खिलाफ नवाबगंज थाने में छह मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सौरभ एक शातिर चोर है जो गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसके अन्य सहयोगियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।