उत्तर प्रदेश में संभल जिले के धनारी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से 19 गायों की कटने से मौत हो गई जबकि कई घायल हो गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गुरूवार सुबह के कुछ आवारा गायें धनारी हाल्ट के निकट लिंक एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं, जिनमें से 18 गायों की कटने के कारण मौत हो गई जबकि कई घायल हो गईं। दूसरी और जिला प्रशासन ने ट्रेन से कटकर मौके पर दस गायों की मौत और तीन के घायल होने की पुष्टि की ।
ट्रेन की चपेट में आने से आवारा गायों की कटकर हुई मौत के बाद रामीण व भाकियू कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और हाल्ट के कर्मचारी एवं प्रशासन के अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर गुन्नौर तहसील के उपजिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत गायों को गड्डा खुदवाकर दफना दिया । घायल गायों का उपचार किया जा रहा है। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर ट्रेन चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि अक्सर रेल लाइन पर इस तरह के हादसे प्रकाश में आते रहते हैं।