कासगंज। जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने जुए का बड़ा खुलासा किया है। 19 जुआरियों (gamblers arrested) को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से 3 लाख से अधिक की नकदी, दो चार पहिया, चार दुपहिया वाहन सहित नाजायज असलहे एवं मादक पदार्थ भी बड़ी मात्रा में मिला है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है।
एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमपुरा में अवैध रूप से जुआ होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पटियाली आर के तिवारी व क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पटियाली जीपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिढ़पुरा विनोद कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक अमांपुर रामजीत मौर्य सहित अलग अलग चार टीमों का गठन किया गया।
ग्राम रमपुरा में सबलू उर्फ सत्यदेव पुत्र भगवान सिंह के घर में बनी दो दुकानों पर दबिश दी गयी। यहां अवैध रूप से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए जनपद एवं गैर जनपद के 19 जुआरियों को गिरफ्तार (gamblers arrested) किया गया। उनके कब्जे से कुल तीन लाख दो हजार 70 रुपये नकद, दो अवैध तमन्चा 315 बोर मय कारतूस, 600 ग्राम डाइजापाम, दो चार पहिया एवं ंचार दो पहिया वाहन बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटियाली में केस दर्ज किया गया।
स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से दो बच्चे झुलसे, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़े (gamblers arrested) गए लोगों में अमित गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, दीपक कुमार, किशन, राजबहादुर, विनय गुप्ता, मौहरपाल,संजू गुप्ता, उस्मान अली, नितिन महेश्वरी, रूपेन्द्र उर्फ पपलू, प्रदीप गुप्ता,अंशु, रनवीर, अजय, भामा शाह, मनीन हुसैन, राहुल,शाह आलम आदि शामिल हैं।