तर्की में कोरोना वायरस के 2013 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 353426 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
पिछले 24 घंटे में यहां 68 मरीजों की मौत हुई है मृतकों की संख्या 9513 हो गयी है। इस दौरान यहां 117943 टेस्ट किए गए और अबतक कुल 12759069 टेस्ट किए जा चुके हैं।
रामपुर : नाबालिग को खेत में ले जाकर दो लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
पिछले 24 घंटे में 1507 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अबतक कुल 308446 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। तुर्की में कोरोना वायरस का पहला मामले गत 11 मार्च को सामने आया था।