हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कैनल पटवारी, पटवरी और ग्राम सचिव की 2385 वैकेंसी के लिए फिर से आवेदन की विंडो खोल दी है। अगर किसी इच्छुक उम्मीदवार ने अभी भी आवेदन नहीं किया है तो वह 8 मार्च से 22 मार्च तक hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। तीन पदों के लिए एक कॉमन लिखित परीक्षा होगी।
रिक्त पदों में कैनल पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 और पटवारी के 588 पद हैं।
आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है।
सैलरी
पटवारी – 5200-20200 + 2400 ग्रेड पे
कैनल पटवारी – एफपीएल 19900-63200
ग्राम सचिव – एफपीएल 19900-63200 रुपये
कैनल पटवारी – ग्रेजुएशन
आयु सीमा – 18-42 वर्ष
GATE 2021 की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन
पटवारी – ग्रेजुएशन
आयु सीमा – 17-42 वर्ष
ग्राम सचिव – ग्रेजुएशन
आयु सीमा – 17-42 वर्ष
चयन
लिखित परीक्षा के आधार पर।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग – 100 रुपये
हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं – 50 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग के पुरुषों के लिए – 25 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी वर्ग की महिलओं के लिए – 13 रुपये