गैर इदारतन हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को आखिरकार रविवार को बघौचघाट पुलिस ने दबोच लिया।
बिहार प्रांत के विजयीपुर थाना क्षेत्र के नौकाटोला गांव का रहने वाला देवेन्द्र राजभर ने बघौचघाट पुलिस को पिछले वर्ष एक तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बघौचघाट थाना के कोईरी पट्टी निवासी गोवर्धन राजभर पर अपने ससुर को जान से मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी छापेमारी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिला है। इस पर एसपी ने फरार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बघौचघाट थाना प्रभारी ने रविवार को ग्राम कुशवाहा तिराहा के पास से अभियुक्त गोवर्धन राजभर पुत्र भोला राजभर ग्राम कोइरी पट्टी थाना बघौचघाट को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।