लखनऊ। हजरतगंज थाना पुलिस ने डीसीपी मध्य की सर्विलांस सेल की सयुंक्त टीम ने पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) अपर्णा रजत कौशिक ने प्रेसवार्ता में बताया कि हजरतगंज थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की सयुंक्त टीम ने 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान त्रिवेणीनगर के शिवलोक कॉलोनी निवासी मोंटू सोनकर उर्फ अमन सोनकर के रूप में हुई है। अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में वादी इरफान ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ लूट की घटना में मुकदमा दर्ज कराया था। उपनिरीक्षक अनुज कुमार तिवारी की विवेचना के दौरान मोंटू का नाम प्रकाश में आया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी लेकिन वह जगह बदल-बदल कर रहता था। पकड़े न जाने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।