नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट (Basement) एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड और पुलिस टीम ने तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया है। मजदूरों के शवों को बेसमेंट से निकालने के बाद अब सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुए भारी बारिश के कारण वसंत विहार इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट (Basement) ढह गया था। जिसमें तीन मजदूर गिर गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने एनडीआरएफ की टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया। अब शनिवार को तीनों मजदूरों के शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है और अब शवों को आगे की कार्यवाही के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक मजदूरों की पहचान बिहार के अररिया निवासी संतोष, सुपौल निवासी संतोष और उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी दयाराम के रूप में हुई है। ये तीन लोगों बिल्डिंग के निर्माण के लिए शटरिंग लगाने का काम करते थे।
Amarnath Yatra: पहले जत्थे के 4,603 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना
इससे पहले दिल्ली फायर की टीम ने शनिवार सुबह एक मजदूर के शव को निकाला था, जबकि शुक्रवार एनडीआरएफ की टीम ने एक मजदूर का शव को निकाल लिया था। बता दें कि शुक्रवार तड़के दिल्ली में हुई भारी बारिश से वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया। बेसमेंट में पानी भरने की वजह से काम कर रहे मजदूर लापता हो गए।
एनडीआरएफ ने बताया कि मजदूर घटनास्थल के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे और भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं, जिससे ये मजदूर बेसमेंट में जमा पानी में डूब गए।