जम्मू और कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 351 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 185 मामले जम्मू से वहीं 166 मामले 166 कश्मीर से आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106899 हो गई है।
इस दौरान जम्मू और कश्मीर से कुल 12 लोगों की मौतें हुई हैं जिसमें से जम्मू से सात की वहीं कश्मीर से पांच की मौत हुई है। इस दौरान जम्मू और कश्मीर के अस्पतालों से 608 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जिसमें 214 मरीज जम्मू से वहीं 394 मरीज कश्मीर से रोगमुक्त हुए हैं।
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला: ए राजा व अन्य को झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
दैनिक मीडिया बुलेटिन केे अनुसार 1,06,899 संक्रमितों में 5,431 सक्रिय मामले आए हैं वहीं 99,827 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं वहीं 1641 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। इन 1641 मरीजों में से 562 जम्मू से वहीं 1079 कश्मीर से शामिल हैं।
बुलेटिन के अनुसार 23 नवंबर तक 28,31,855 कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें 27,24,956 जांच नेगेटिव आई है।
अबतक 7,67,082 मरीजों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 19,512 मरीज होम क्वारेंटीन में हैं जिसमें 5431 आइसोलेशन में हैं वहीं 45,989 मरीजों को घरेलू निगरानी में रखा गया है।