मुंबई। धुले जिले की साक्री तहसील के चिपलीपाड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री भवानी सेलिब्रेशन में विस्फोट (Blast) होने से चार महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिन्हें नंदूरबार के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार भवानी सेलिब्रेशन फैक्ट्री में आज 6 कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक दोपहर में फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट (Blast) हो गया। इस घटना में 4 महिला कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
राइस मिल की इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।