फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस, एसओजी टीम ने गुरुवार को अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) कर उनके कब्जे से चोरी के वाहन बरामद किये हैं। पुलिस ने खुलासा कर इन्हें जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने एसओजी प्रभारी रवि त्यागी के सहयोग से सूचना पर नैनी ग्लास के पास पडे खाली प्लाट से पाँच अपराधियों इसरार पुत्र एहसान हाल निवासी मदीना कालोनी थाना रामगढ, एहसान पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर, अशोक पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी आगरा, केशव चन्द्र जैन पुत्र जयचन्द्र जैन निवासी नई ईदगाह कालोनी थाना रकाबगंज आगरा व राजेश उर्फ महेश पुत्र रामचन्द्र निवासी रामनगर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन ईको कार, एक छोटा हाथी ( लोडर ) व एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई है, जबकि इनके दो साथी कलीम निवासी रुकनपुर थाना शिकोहाबाद व हसीन निवासी स्टार मैरिज होम के पीछे थाना रसूलपुर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी लोग संगठित होकर वाहनो की चोरी करते है तथा वाहनो के इन्जन नम्बर व चैसिस नम्बर ग्राण्डर से मिटाकर अन्य फर्जी नम्बर अंकित कर उसी के हिसाब से फर्जी कागजात तैयार कर वाहनो की बिक्री कर धन कमाते है। एएसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।