मुुरादाबाद। कुछ दिन पहले मुरादाबाद जिले की कमान संभालने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एक्शन में आ गए हैं। एसएसपी को निरीक्षण के दौरान हिस्ट्रीशीटर के घर की लोकेशन न बता पाना रेल चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया।
कप्तान ने उन्हें तत्कल प्रभारी से लाइन हाजिर (Line Hajir) कर दिया। इसके अलावा तीन और चौकी प्रभारी लाइन हाजिर किए गए हैं। जिनमें दो चौकी इंचार्ज ऐसे हैं, जिनके खिलाफ भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता ने शिकायत की थी। इन सभी के स्थान पर बीते दिनों अच्छा काम करने वाले उप निरीक्षकों को तैनाती दी गई है।
दो दिन पूर्व एसएसपी अचानक रात के समय सिविल लाइंस थाने पर पहुंचे थे। वहां रेल चौकी प्रभारी एसआई ललित कुमार से हिस्ट्रीशीटरों के निगरानी के बारे में पूछा। कप्तान ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर के घर ले चलो। बताया गया कि एसआई ललित कुमार अपने ही चौकी क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर तक एसएसपी को नहीं ले जा सके। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने सिविल लाइंस के थाने के फकीरपुरा चौकी प्रभारी अनुराज चौधरी को भी लाइन जाहिर किया है। बीते दिनों अनुराग चौधरी पुलिस को सूचना दिए बिना अपनी नीजी गाड़ी से पाकबड़ा में एक युवक को उठाने पहुंच गए थे। जिसके बाद अपहरण की सूचना से पुलिस काफी देर परेशान हुई थी।
एसएसपी ने बताया कि अनुराग चौधरी कुछ और जांच भी चल रही है। इसके अलावा मझोला थाने के रामतलैया चौकी प्रभारी संजय सिंह और मंडी समिति चौकी प्रभारी संजय तोमर को भी एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इन दोनों के खिलाफ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने पूर्व एसएसपी से शिकायत की थी। विधायक ने चौकी प्रभारियों ने पैसे मांगने और अभद्रता का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही है। जांच के कारण ही इन्हें लाइन हाजिर किया गया है। जबकि मझोला थाने में तैनात एसआई कृष्ण कुमार को भी एसएसपी ने थाने से पुलिस लाइन भेजा है।