महमूदाबाद इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लगभग 65 वर्षीय महिला को दो गोली मारी गई है। महमूदाबाद क्षेत्र के कटरा बमभौरी निवासी शकुंतला मिश्रा पत्नी रामऔतार बीती रात अपने घर में थीं, रात करीब 12 बजे के बाद हत्यारों ने शकुंतला देवी को नजदीक से दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शंकुतला मिश्रा उस समय लेटी हुई थीं।
मृतका की बहू आशा देवी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं, थाने में दी गई तहरीर में गांव के ही सुशील, लवकुश,कमलू और मायाराम को आरोपित किया है।
कोतवाली प्रभारी एमपी वर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अभी तक की जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश ही सामने आ रही है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।