उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 705 पेटी शराब बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 37 लाख 22 हजार 400 रुपये की बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि मोढ़ चौकी क्षेत्र के इंटर काॅलेज के पास पुलिस ने एक डीसीएम वाहन को रोककर चेकिंग की। वाहन में 705 पेटी शराब बरामद की गयी। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
स्कूलों के करीब छह माह से बंद होने से शैक्षणिक नुकसान के साथ बच्चों के भविष्य पर पड़ा असर
उन्होंने बताया कि शराब की यह खेप फिरोजाबाद से रामपुर ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार चालक के अनुसार शराब एमपी के इन्दौर जिले के आगे बरवा फैक्ट्री से बिल्टी के साथ लादी गई थी।
श्री सिंह ने बताया कि ट्रक चालक अनार सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अनमोल ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाता है। वह 15 सितंबर को जब गोपीगंज से दो किलोमीटर दूर पहले पहुंचा था कि मेरे ट्रांसपोर्ट से फोन आया कि गाड़ी यहीं रोक दो। वहीं आसपास कहीं माल खाली होगा। कुछ देर बाद शैलेश दूबे, विपिन और आशीष मेरे पास पहुंच गए। कहा कि चलो माल खाली कराते हैं। मुझे लेकर मोढ़ सेवा सदन इंटर कॉलेज के पास पहुंचे। वहीं पर शराब खाली कराने लगे।
तमिलनाडु में सरकारी स्कूलों के छात्रों को आरक्षण देने सर्वसम्मति से विधेयक को मिली मंजूरी
तभी अचानक पुलिस आ धमकी। पुलिस को देखकर तीनों फरार हो गये। मैं अनजान जगह होने के कारण कहीं भी भाग नहीं सका और शराब के साथ पकड़ा गया।
इस मामले में अमर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।