Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 9695 नये मामले, लखनऊ में मिले 2934 संक्रमित

corona in Uttar Pradesh

corona in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कवायद के बावजूद राज्य में विशेषकर चार जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 9695 नये मामले सामने आये है जबकि 37 मरीजों की मौत हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में नये मामलों के मिलने की तुलना में स्वस्थ होने वालों की दर काफी कम है जिसके चलते प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 48 हजार 306 हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में हालात बेहद खराब है जहां पिछले 24 घंटे में 2934 नये मरीज मिले है वहीं 14 की मौत हुयी है। इसके साथ ही लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 478 हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित होने वाली प्रमुख हस्तियों में सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा और हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी शामिल है।

एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष की नृशंस हत्या, आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित

लखनऊ के अलावा पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में कोरोना के 1016 मरीज सामने आये है जबकि कानपुर में 522, वाराणसी में 845,गोरखपुर में 333,नाेएडा में 225,मुरादाबाद में 126,झांसी में 190,मथुरा में 117,बलिया में 115,बरेली में 103,रायबरेली में 145,चंदौली में 111,बांदा में 119 मरीज मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज और वाराणसी में कोविड-19 के बचाव के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और मरीजों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। संक्रमण की बढती रफ्तार के बीच मुरादाबाद और बरेली जिला प्रशासन ने आज रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की । इससे पहले लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज,वाराणसी और सहारनपुर समेत कुछ और जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 58,993 नए मामले, 301 मरीजों की मौत

श्री योगी ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और कोविड नियमों का अक्षरश: पालन करें। उन्होने सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो में जरूरत के अनुसार वर्क फ्राम होम की अनुमति देने के निर्देश दिये हैं जबकि दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाने को कहा है।

इस बीच राज्य में कोरोना टेस्टों का दायरा बढ़ा दिया गया है और अब हर रोज दो लाख के करीब कोरोना जांचे की जा रही है। इस क्रम में पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 97 हजार 479 संदिग्धों की कोविड जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक तीन करोड़ 63 लाख से अधिक कोरोना जांचों को अंजाम दिया जा चुका है। राज्य में पिछले साल से अब तक छह लाख 63 हजार 991 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिनमें छह लाख छह हजार 646 मरीज संक्रमण से निजात पा चुके है हालांकि नौ हजार 39 की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version