नयी दिल्ली। पशुओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल (एचएसआई) ने बिल्ली के बच्चे को जलाकर मारने के वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ऐसा कुकृत्य करने वाले के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
एचएसआई की भारतीय इकाई के प्रबंध निदेशक आलोकपर्णा सेनगुप्ता ने रविवार को कहा, “रात के अंधेरे में एक खेत में बिल्ली के बच्चे को जलाकर मारने का वीडिया ट्विटर पर वायरल हुआ है। लेकिन, यह वीडियो कहां बनाया गया और कौन बिल्ली के बच्चे को जलाकर मार रहा है, इसकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले को संगठन की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।”
We were shared a video (by @saarthi_108) of a horrendous cruelty on a kitten with a lighter. We are filing a cyber complaint right away. Our request would be to NOT share the video since the farther it is shared, the more difficult it is to trace the perpetrators. #AnimalCruelty
— HSI/India (@IndiaHSI) July 19, 2020
We have submitted a complaint on @Cybercellindia for tracing this horrific video on #cat Cruelty. We hope that they are able to trace the video and identify the perpetrator. We would like to announce a reward of 50,000 for any information leading to arrest of the perpetrators.
— HSI/India (@IndiaHSI) July 19, 2020
श्री सेनगुप्ता ने कहा कि बिल्ली के असहाय बच्चे को जलाकर मारना मानवता की विफलता को उजागर करता है। ऐसे कुकृत्य पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।
पाक में बड़ा खुलासा : इमरान मंत्रिमंडल के सात सदस्यों के पास दोहरी नागरिकता, विपक्ष ने घेरा
ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति ने इससे पहले कितने पशुओं और लोगों को नुकसान पहुंचाया होगा या बाद में भी कितने को क्षति पहुंचाएगा इसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा, “हमने बिल्ली के बच्चे को जलाकर मारे जाने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी है और हमें उम्मीद है कि इसके बारे में छानबीन जल्द शुरू हो जाएगी। यदि इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो ईमेल ‘इंडिया@एचएसआईडॉटओआरजी’ पर सूचना दें।”