चंडीगढ़। पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 482 मरीज सामने आये तथा पांच मरीजों की मौत हो गई। इसी प्रकार हरियाणा में 4 मरीजों की माैत हो गई जबकि 780 नए मरीज रिपोर्ट किए गए।
स्वास्थ्य विभाग के आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के पांच मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 282 को पार कर गई तथा सत्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है । हिमाचल के ज्वालामुखी में 1 व्यक्ति की कोरोना से माैत हो गई।
पाक में कोरोना मरीजों की संख्या 2.71 लाख पार, अब तक 5787 की मौत
इनमें ,लुधियाना ,होशियारपुर ,पठानकोट , पटियाला ,संगरूर का एक -एक मरीज शामिल है । बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 482 पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब राज्य में पाजिटिव मामलों की संख्या 12 216 तक पहुंच गई।
नए पाजिटिव मामलों में लुधियाना 46 , जालंधर 76 ,अमृतसर 55 ,पटियाला 70 , संगरूर 19 , मोहाली 12 , गुरदासपुर 10 ,होशियारपुर 70 ,फिरोजपुर 17,मोगा 23 ,फाजिल्का 21, नवांशहर नौ सहित कुल 482 मामले सामने आये हैं ।
बुुलेटिन के अनुसार राज्य में राहत की बात यह है कि रिकवरी दर अच्छी होने के कारण अब तक 8096 लोगों ने काेरोना को मात दी । अब तक राज्य में 509267 संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं । राज्य में सक्रिय मरीज 3838 हो गये हैं ।