भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के औराई क्षेत्र में खाकी के जुल्म का शिकार एक परिवार की मासूम बेटियां दर दर भीख मांगने को मजबूर हैं।
दरअसल औराई थाना की खमरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज रणविजय सिंह ने खाकी का रौब क्षेत्र में कायम करने के लिए विनोद यादव नामक व्यक्ति को पकड़कर पहले तीन घंटे तक चौकी पर बिठाया। कारण पूछने पर दाराेगा भड़क गये और लाठियों से जबरदस्त पिटाई कर दी।
पारिवारिक कलह से परेशान पति बन गया किन्नर, फिर दिया तलाक
विनोद खमरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 मनऊवीर का निवासी है और पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है। वही घर की गृहस्थी खींच रहा था। पुलिस की पिटाई से विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। घर की माली हालत ठीक नही है। विनोद का चल रहे इलाज के कारण पत्नी एवं मासूम बच्चियां पूरी तरह टूट चुकी हैं।
खमरिया बाजार में विनोद की एक नौ साल व दूसरी आठ साल की बच्चियां एक डिब्बा लेकर निकली हुई है और भीख मांग रही हैं। उधर, इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी है।
IIPM के फाउंडर डायरेक्टर अरिंदम चौधरी गिरफ्तार, UGC की शिकायत पर कार्रवाई
इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई लेखराज सिंह का कहना है कि मामले की जांच करायी जा रही है।