बलरामपुर। दिल्ली में पकड़े गए बलरामपुर के ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम की मां कहकशां ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के भूमिपूजन से उसका कोई सरोकार नहीं था। कहकशां ने बताया कि राम मंदिर का भूमि पूजन तो अभी कुछ दिन पूर्व हुआ है, जबकि अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम 3 साल से विस्फोटक बनाने की तैयारी में जुटा था।
अबू यूसुफ की मां ने बताया कि मुस्तकीम अक्सर यही कहा करता था कि यदि अयोध्या में मस्जिद भी बन जाएगी। तो वहां कौन इबादत करने जाएगा? उसका अयोध्या में मंदिर-मस्जिद से कोई सरोकार नहीं था। उन्होंने बताया कि वह घर में भी हमेशा अपने मोबाइल में ही बिजी रहता था। अबू यूसुफ की मां ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सामने मुस्तकीम के खुलासे से इत्तेफाक जताते हुए कहा कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखा करता था और उसी से प्रभावित होकर 3 साल से विस्फोटक पदार्थो को जुटा रहा था।
मां कहकशां ने बताया कि सऊदी अरब से लौटने के बाद बना कट्टर
कहकशां ने बताया कि उस समय यह नहीं पता था कि इसके इरादे कितने खतरनाक हो चुके हैं? 2010 में सऊदी अरब से आने के बाद ही अबू यूसुफ आतंक की दुनिया की ओर चल पड़ा था। यूसुफ की मां ने यह भी बताया कि वह किसी से बहुत ज्यादा मतलब नहीं रखता था। 2010 में सऊदी अरब से लौटने के बाद ही उसकी जिंदगी कट्टरता की राह पर चल पड़ी थी, जिसके कारण पूरे गांव के लोगों ने अबू यूसुफ के परिवार से किनारा कर लिया था।
आरबीएसई ने कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी
अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के परिवार से गांव में सभी ने परिवार से संपर्क तोड़ा
वहीं यूसुफ के पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला ताहिरा ने बताया कि अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के परिवार से गांव के सभी लोगों ने सबंध समाप्त कर लिए थे। शादी-विवाह व अन्य समारोह में भी मुस्तकीम के परिवार से कोई व्यवहार नहीं होता था। पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला असफिया खानम ने बताया कि मुस्तकीम के कारण ही गांव के अन्य सभी परिवारों ने मुस्तकीम के परिवार से दूरी बना ली थी।
असफिया खानम ने बताया कि अप्रैल 2020 में लॉक डाउन के समय ही गांव के पूरब में स्थित कब्रिस्तान में विस्फोट का ट्रायल हुआ था, जिसमें बहुत तेज आवाज सुनाई पड़ी थी और धुएं का गुबार आसमान की ओर गया था, लेकिन उस समय किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह काम मुस्तकीम ने किया है और उसके इरादे कितने खतरनाक हो चुके हैं?