नई दिल्ली| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव ने फेसबुक पर जेईई एडवांस परीक्षा की जानकारी देते हुए लिखा कि 27 सितंबर से यह परीक्षा देश के अलग अलग केंद्रों पर आयोजित होगी। 23 आईआईटी के संकाय सदस्य और कर्मचारी इन परीक्षाओं का संचालन करेंगे। इनमें से कई परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।
एसएससी सीएचएसएल 2018 दूसरे चरण का परिणाम किया घोषित
परीक्षा केंद्रों पर यह होगी तैयारी
- प्रत्येक पेपर के शुरू होने से पहले बैठने की जगह को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेबकैम, डेस्क और कुर्सी के अलावा सभी दरवाजों के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन आदि को भी सेनेटाइज किया जाएगा।
- दो सीटों के बीच निर्धारित दूरी रखी जाएगी।
- उम्मीदवारों और केंद्र के कर्मचारियों के लिए प्रवेश और परीक्षास्थल के अंदर हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध होगा।
- हर प्रवेश पत्र पर बार कोड होगा और उसे स्कैन करने के लिए उम्मीदवार को लैब नंबर के बारे सूचित किया जाएगा।
- दस्ताने पहने हुए पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले रफ कार्य के लिए अलग से पेपर दिया जाएगा।
- प्रवेश के समय केंद्र में भीड़ से बचने के लिए और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए रिपोर्टिंग समय के अनुसार ही उम्मीदवार केंद्र में पहुंचें।
प्रवेश के समय
- उम्मीदवारों को हर समय एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की जगह बनाए रखने की आवश्यकता होती है। केंद्र के बाहर कतार प्रबंधन के लिए रस्सियों और फ़्लोर मार्क्स की व्यवस्था की जाएगी।
- किसी भी स्थिति में केंद्र के बाहर लैब नंबर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन और हैंड सेनेटाइजर से हाथ धोने होंगे।
- उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले एक तीन परत वाला मास्क दिया जाएगा। उम्मीदवार को घर से लाए गए मास्क को उतारना है और नया मास्क पहनना है।
- प्रवेश के समय छात्र के एडमिट कार्ड पर लिखित शपथपत्र के अलावा थर्मोगन से उनके शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। सेंटर स्टाफ छात्रों को एडमिट कार्ड पर बार कोड स्कैन करने को लेकर निर्देशित करेंगे।
- परीक्षा में बैठने के लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि वह परीक्षा के दिन और एडमिट कार्ड में उल्लेखित निर्देशों का पालन नहीं करता है।