नई दिल्ली| मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पांच रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर कर दी। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच बारिश में धुला था, जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। तीसरे मैच में पाकिस्तान ने विजयी हासिल कर सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया।
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर बड़ा हादसा : चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक योगदान मोहम्मद हफीज का रहा। उन्होंने 52 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की नाबाद पारी खेली। अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में अपना पहला मैच खेल रहे हैदर अली ने भी 33 गेंद में 56 रनों का योगदान दिया।
बालहठ में लिप्त योगी सरकार फिर फंसा सकती है : डॉ. कफील
सीरीज जीतने के इरादे से लक्ष्य को हासिल करके मैदान में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 70 रनों के भीतर ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को आउट कर मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 33 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने भी 31 गेंद में 46 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई।