भोपाल| मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों से आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
CBSE में जल्द ही 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे होंगे जारी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दी जाने वाली प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के तहत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से आवेदन ऑनलाइन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए है।
पात्र विद्यार्थियों के आवेदन शैक्षणिक संस्था स्तर से ऑनलाइन फारवर्ड किए जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।