लाइफ़स्टाइल डेस्क। बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर आहूजा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ये उन एक्ट्रेसस में से एक हैं जो हर थोड़े दिन में अपना फैशन बदल लेती हैं। सोनम एक ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं जिनके फैशन स्टाइल ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों को पीछे छोड़ दिया है। वह जानती हैं कि कैसे अपने सिजलिंग लुक्स के साथ फैशन की दुनिया में अपना दबदबा रखना है। हाल ही में सोनम कपूर ब्रिटिश डिजाइनर ली एलेक्सजेंडर मैकक्वीन के कलेक्शन वाली जैकेट में नजर आईं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनम कपूर ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह नेवी ब्लू और ग्रे पैचवर्क जैकेट में नजर आ रही हैं। जैकेट के साथ उन्होंने नीचे ग्रे कलर का ट्राउजर पहना है। इस ऑउटफिट के साथ सोनम ने अपने बालों को खुला रखा है और साथ ही न्यूड लिपस्टिक लगाई है।
View this post on Instagram
ब्रिटिश डिजाइनर ली एलेक्सजेंडर मैकक्वीन के कलेक्शन वाली इस जैकेट की कीमत 1 लाख 66 हजार रुपये है।
View this post on Instagram
दूसरी तस्वीर में सोनम ने खाकी और पिंक चेक वूल ट्रेंच कोट पहना है। यह कोट राल्फ एंड रूसो कलेक्शन का है। इसके साथ उन्होंने कमर पर बेल्ट पहनी है और ब्लैक कलर के बूट्स पहने हैं जो एलेक्सजेंडर मैकक्वीन के कलेक्शन के हैं।