नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जारी है। इस मैच में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के फिफ्टी के दम पर पांच विकेट पर 186 रन बनाए। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनके दो बार डीआरएस लेने के बाद भी आउट होने पर फैन्स ने उनको लेकर जमकर मजे लिए हैं।
प्रैक्टिस मैच में कार्तिक त्यागी की तेज गेंद लगी पुकोव्स्की के हेलमेट में
यह राहुल के करियर में दूसरी बार हुआ है जब वो टी-20 क्रिकेट में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। वो इससे पहले अपने डेब्यू मैच में हुए थे। आउट होने से पहले राहुल ने टीम इंडिया के दोनों रिव्यू को भी खराब कर दिया। उनके ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर फैन्स उनका जमकर मजाक बना रहे हैं। ये ऐसे मीम्स हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।