उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने न्यायालय पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी हत्यारोपी अनिल कुमार गोंड उर्फ सोनू तोमर उर्फ लंगड़ा को आज जौनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक की हत्या का आरोपी गोंड निवासी अनिल कुमार गोंड़ उर्फ सोनू तोमर उर्फ लंगडा को इसी वर्ष तीन मार्च काे जौनपुर जिला अदालत में पेशी के लिए लाया गया था।
जापान: टोयोटा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
पेशी के दौरान कचहरी में बवाल हो गया। इस बवाल के दौरान वह कचहरी से भाग गया और वाराणसी होते हुये मुम्बई चला गया। उन्होंने बताया कि इसे गिरफ्तार करने के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित करते हुए पकड़ने के लिए एसटीएफ की वाराणसी फील्ड यूनिट को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने आज जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के गेट के पास से फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए उसके थाना लाइन बाजार में दाखिल करा दिया गया है।