उत्तर प्रदेश में लाख दावों के बावजूद अपराधी बेलगाम होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्ध नगर का है। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक चावल कारोबारी से 13 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों को कोई सुराग नहीं लगा है।
लूट की ये वारदात जिले के दादरी थाना क्षेत्र की है। जहां जारचा रोड पर बुधवार को बदमाशों ने चावल कारोबारी को उस वक्त अपना निशाना बनाया, जब वे नकदी लेकर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक वो चार बदमाश थे, जो दो बाइक पर सवार होकर मौका-ए-वारदात पर आए थे।
मुख्य सचिव के चचेरे भाई के अपहरण का प्रयास, चालक गिरफ्तार
बदमाशों ने पहले कारोबारी को रोका और फिर हथियारों के बल पर सरेआम उनसे 13 लाख रुपये लूट लिए। लूट की सूचना पाकर डीसीपी समेत आला पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और अपराधियों की तलाश में नाकेबंदी की। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए।
अब इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस वारदात की जांच में जुटी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। या उनके आने जाने के रास्ते और वाहनों की पहचान की जा सके।