तेलंगाना की राज्य शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 01 से 19 मई तक आयोजित होंगी जबकि सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 02 से 20 मई तक होंगी.
परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इससे पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं 07 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. ऐथिक्स एंड ह्यूमन वैल्यूज़ की परीक्षा 01 अप्रैल को और पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा 03 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
SBI CBO एग्जाम का रिजल्ट जारी, sbi.co.in पर करें चेक
वोकेशनल कोर्सेज के लिए भी समान टाइम टेबल लागू रहेगा. एजेंसी के अनुसार, फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर दोनों की परीक्षाएं लैंग्वेज के पेपर से शुरू होंगी और भूगोल, मॉर्डन लैंग्वेज पर खत्म होंगी. बोर्ड परीक्षाओं की सब्जेक्ट वाइस पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जारी कर दी गई है.
इससे पहले, राज्य बोर्ड ने SSC परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया था. सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 17 से 26 मई तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए स्कूल 01 फरवरी से फिर से खुलेंगे और 26 मई तक जारी रहेंगे. स्कूल सुबह 9.30 बजे से लगेंगे. राज्य परीक्षाओं के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.