लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 12 में रहने वाले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में परिचालक के पद पर कार्यरत 57 वर्ष के सूरज भान सिंह बीती 16 जनवरी 2021 को घर से दवा लेने निकले थे। जिसके बाद वापस नहीं लौटे।
पत्नी गीता देवी ने उन्हें हर जगह तलाश किया, सभी रिश्तेदारियों में पता लगाया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। गुरुवार शाम पीजीआई कोतवाली पहुंच कर उनकी पत्नी गीता देवी ने तहरीर दी।
सूरज भान सिंह 57 वर्ष अपनी पत्नी गीता देवी और परिवार के साथ सेक्टर 12 बी -409 वृन्दावन योजना रायबरेली रोड में रहते हैं। सूरज भान सिंह माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड हजरत गंज में परिचालक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी गीता देवी ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को दवा लेने के लिए घर से निकले थे।
संयुक्त सचिव पर विधवा ने लगाया मानसिक प्रताडि़त करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
घर में रखे 20 हजार रुपए भी लेकर गए थे। लेकिन वह तब से वापस नहीं लौटे। मायके, ससुराल, अन्य सभी जान पहचान वालों के यहां भी पता किया गया कोई जानकारी नहीं मिली। घर से निकलते समय काले रंग की जैकेट, और सिलेटी रंग की पैंट पहने हुए थे। पीडि़ता ने अनहोनी की आशंका जताई है।